दिल्ली सरकार इस महीने राजधानी में 70 नए आरोग्य आयुष्मान मंदिर शुरू करने जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इन नए क्लीनिकों के शुरू होने के बाद दिल्ली में संचालित हेल्थ क्लीनिकों की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी। फिलहाल शहर में लगभग 168 आयुष्मान मंदिर काम कर रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि ये क्लीनिक “कम्युनिटी हेल्थकेयर की रीढ़” बनें और हर नागरिक को नजदीक ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
कहां-कहां खुलेंगे नए क्लीनिक?
अधिकारियों ने बताया कि नए आयुष्मान मंदिर इसी महीने शुरू किए जाएंगे। प्रमुख स्थानों में शामिल हैं—
-
सराय काले खां डिस्पेंसरी क्षेत्र
-
खिजराबाद
-
नेहरू प्लेस
-
ओखला
-
दरियागंज
-
गौतम नगर
-
हौज़ खास
-
शाहपुर
-
बुराड़ी
-
जहांगीरपुरी
-
और आसपास के कई अन्य मोहल्ले
इसके अलावा, 31 दिसंबर तक 187 और क्लीनिक खोले जाने का लक्ष्य है।
कुल 1,139 आधुनिक हेल्थ क्लीनिक बनाने का वादा
दिल्ली सरकार ने चरणबद्ध प्रक्रिया में 1,139 आरोग्य आयुष्मान मंदिर शुरू करने का वादा किया है।
नए केंद्र पहले के मोहल्ला क्लीनिकों की तुलना में काफी उन्नत हैं। यहां मिलेंगी—
-
OPD सेवाएं
-
मुफ्त दवाएं
-
लैब टेस्ट
-
मातृत्व एवं शिशु देखभाल
-
बुजुर्गों की हेल्थ केयर
-
मानसिक स्वास्थ्य सहायता
-
डेंटल सुविधाएं
अधिकारियों के अनुसार, अब क्लीनिक किराए की इमारतों में नहीं चलाए जाएंगे, क्योंकि नए निर्माण और सरकारी भवनों में पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया—कब तक चालू हो जाएंगे सभी क्लीनिक
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के लिए तेजी से नेटवर्क विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा—
“70 नए आरोग्य आयुष्मान मंदिरों के साथ हम गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर को हर मोहल्ले तक पहुंचा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि दूरी, कीमत या पहुंच की कमी की वजह से कोई भी नागरिक इलाज से वंचित न रहे।”
सिंह ने बताया कि—
-
वर्ष के अंत तक और अधिक क्लीनिक शुरू किए जाएंगे
-
नए सेंटरों के लिए टेंडर की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है
-
अगले साल की शुरुआत तक सभी 1,139 वादा किए गए क्लीनिक चालू हो जाएंगे
उन्होंने कहा कि ये हेल्थ क्लीनिक दिल्लीवासियों के लिए उपचार का पहला पड़ाव बनकर महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे।