पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “गंगा किनारे नाचने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता।” साथ ही तेजस्वी को अपनी छवि बचाकर रखने की नसीहत भी दी।
वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
हाल ही में पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह कुछ युवाओं के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस करते दिखे। तेजस्वी ने खुद वीडियो साझा करते हुए लिखा था कि “वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद सिंगापुर से आए भांजे के साथ ड्राइव पर निकले, जहां कुछ युवा साथी मिले। उनके आग्रह पर हमने भी हाथ-पांव आजमा लिए।”
एनडीए नेताओं का लगातार हमला
तेजस्वी के इस डांस पर इससे पहले केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी जीतनराम मांझी ने भी तंज कसा था। अब उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जितना भी जोर लगा ले, विधानसभा चुनाव के बाद फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
2026 के परिसीमन का जिक्र
कुशवाहा ने शुक्रवार को पटना के मिलर स्कूल मैदान में आयोजित “संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली” को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 में जनगणना के बाद परिसीमन होगा और बिहार व यूपी जैसे राज्यों में लोकसभा सीटें बढ़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुछ सीटों पर “सेल्फ गोल” की वजह से हार मिली थी, लेकिन इस बार सभी दलों को एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।