भोपाल। शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में घोषणा की कि प्रदेश के करीब 1.5 लाख शिक्षकों को चौथे क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर सालाना लगभग 117 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
सीएम यादव ने बताया कि सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक इसके दायरे में आएंगे। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा और वित्त वर्ष 2025-26 से इसका लाभ शिक्षकों को मिलना शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के 55 लाख छात्रों के लिए यूनिफॉर्म खरीदने हेतु 330 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा है और पिछले 15 सालों में यह सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। उन्होंने भारतीय परंपरा में गुरु की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु समाज निर्माण में हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं।
समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को अनुशासन सिखाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है, जबकि घर पर अभिभावकों को यह भूमिका निभानी चाहिए। इससे बच्चों में बड़ों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में शिक्षकों का आदर होना चाहिए।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने चौथे वेतनमान की घोषणा का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि यह फैसला लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है और इससे शिक्षकों को बड़ा लाभ मिलेगा।