मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव फैल गया। घटना महिदपुर तहसील की है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
लव जिहाद की झांकी पर विवाद
जानकारी के मुताबिक, दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक गणेश जी की सवारी के दौरान लव जिहाद विषय पर आधारित एक झांकी निकाली गई। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है।
हर साल निकलती है गणेश सवारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिदपुर में गणेश जी की सवारी हर साल निकाली जाती है। इस बार सवारी में शामिल झांकी को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके चलते दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।