पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पर युवाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वे बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की तरह डांस स्टेप्स करते दिखाई दिए।
हाल ही में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं की मौजूदगी में वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इसके बाद देर रात तेजस्वी यादव अपने भांजे और कुछ युवाओं के साथ मरीन ड्राइव पहुंचे। यहां सड़क किनारे गाना गा रहे और रील बना रहे कुछ युवाओं के आग्रह पर उन्होंने भी डांस करना शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेजस्वी को डांस स्टेप सिखा रहा है और तेजस्वी उन्हीं स्टेप्स को दोहरा रहे हैं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य युवक भी इस पल का हिस्सा बने।
तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा –
"गर्मी, बारिश और उमस के बीच 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात में भांजे के कहने पर ड्राइव पर निकले। रास्ते में कुछ युवा साथी कलाकार मिले जो गाना गा रहे थे और रील बना रहे थे। उन्होंने आग्रह किया तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सहजता और सरलता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।"
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से सामने आ रही हैं।
-
एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े नेता होने के बाद भी तेजस्वी यादव में न घमंड है और न अहंकार। यही अच्छे नेता की पहचान है।”
-
दूसरे यूजर ने लिखा, “शुक्रिया नीतीश कुमार, ऐसे भयमुक्त बिहार और पुल के लिए जहां विरोधी भी नाचने से खुद को रोक नहीं पा रहे।”
-
एक अन्य यूजर ने कहा, “तेजस्वी यादव का युवाओं में जबरदस्त क्रेज है।”
तेजस्वी यादव का यह डांस वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।