बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सकरा थाना क्षेत्र के गन्निपुर बेझा गांव में सोमवार दोपहर से लापता 4 वर्षीय बच्ची चंदासी कुमारी, पिता मिंटू राय, का शव बांसबाड़ी से बरामद हुआ।
शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची के होंठ काले पड़ चुके थे और उसके चेहरे व शरीर पर कई जख्मों के निशान पाए गए। यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या करने के बाद शव को बांसबाड़ी में फेंका गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सकरा-2) मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और बांसबाड़ी का भी निरीक्षण किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि,
"गायब बच्ची का शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका है। मामले में सुराग जुटाए जा रहे हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।"
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग आक्रोशित हैं।