प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपनी मां को याद करते हुए भावुक पल साझा किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें और उनके परिवार को अत्यधिक गरीबी में पाला-पोसा और कभी अपने लिए नई साड़ी तक नहीं खरीदी।
उन्होंने कहा, “मेरी मां ने परिवार के लिए हर पाई बचाई। मेरी मां की तरह देश की करोड़ों माताएं हर दिन तपस्या करती हैं। आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। हाल ही में 100 वर्ष की आयु पूरी कर उन्होंने हमें हमेशा के लिए छोड़ दिया।”
पीएम मोदी ने भावुक होते हुए यह भी कहा कि उनकी मां, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें विपक्ष के मंच से अपमानजनक शब्द कहे गए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख और पीड़ा देने वाला है।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, “एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे की पीड़ा, शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। नामदार परिवार सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उन्हें लगता है कि देश की सत्ता उनकी विरासत है। लेकिन देश की जनता ने एक गरीब मां के बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बनाया। यही बात उन्हें स्वीकार नहीं हो रही है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे 50 से अधिक वर्षों से समाज और देश की सेवा में लगे हैं। राजनीति में देर से आने के बावजूद उन्होंने हर पल देश के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा करने के लिए उनकी मां ने उन्हें अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया और आशीर्वाद देकर देश सेवा की राह पर भेजा।