बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी गुरुवार को खगड़िया में कीचड़ में फंस गई। यह घटना उनकी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान उस समय हुई जब वे पटना जाने की तैयारी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी को गुरुवार शाम पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके लिए पटना से हेलिकॉप्टर मंगाया गया था और वे लगभग आधे घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे, लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण उड़ान की अनुमति नहीं मिली। अंततः तेजस्वी ने पटना का कार्यक्रम रद्द कर यात्रा को खगड़िया में ही जारी रखने का फैसला लिया।
हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद तेजस्वी अपनी गाड़ी से एनएच-31 की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान गाड़ी बैक करते समय कीचड़ में धंस गई। मौके पर मौजूद आरजेडी जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने तुरंत एक ट्रैक्टर की व्यवस्था की, जिसकी मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।
घटना के दौरान कुछ समय तक अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन राजद कार्यकर्ता लगातार “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाकर अपने नेता का उत्साह बढ़ाते रहे। कीचड़ में फंसी गाड़ी बाहर निकलने के बाद तेजस्वी ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने बताया कि तेजस्वी यादव का पटना दौरा केवल मौसम की खराबी के कारण रद्द हुआ है और वे निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बिहार अधिकार यात्रा जारी रखेंगे।