रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती जोर से हिली। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 6:58 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मैग्निट्यूड दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 127 किलोमीटर पूर्व और करीब 19.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
झटकों की तीव्रता को देखते हुए पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने शुरुआत में सुनामी की चेतावनी जारी की थी, हालांकि कुछ समय बाद इसे वापस ले लिया गया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन 5.8 तीव्रता तक के कई आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए हैं।
दो महीने में तीसरा बड़ा झटका
कामचटका क्षेत्र में पिछले दो महीनों में यह तीसरा बड़ा भूकंप है।
-
29 जुलाई 2025 को यहां 8.8 मैग्निट्यूड का भीषण भूकंप दर्ज हुआ था।
-
सितंबर की शुरुआत में एक और 7.4 मैग्निट्यूड का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया।
-
अब 19 सितंबर को 7.8 तीव्रता का यह नया भूकंप इलाके में फिर दहशत फैलाने वाला साबित हुआ।
भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह क्षेत्र प्रशांत महासागर के तथाकथित “रिंग ऑफ फायर” में आता है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण अक्सर बड़े भूकंप आते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट पर हैं और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।