नई दिल्ली: आम जनता के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब महज 3000 रुपये में FASTag पास बनवाया जा सकेगा, जिसकी मदद से आप एक साल में 200 बार टोल प्लाजा से मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह घोषणा गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से की।
क्या है FASTag पास की सुविधा?
गडकरी के मुताबिक, यह एक प्री-पेड पास होगा, जिसे FASTag सिस्टम के तहत ही कार्यान्वित किया जाएगा। जिन यात्रियों को नियमित रूप से टोल मार्गों का उपयोग करना पड़ता है, उनके लिए यह सुविधा बेहद फायदेमंद होगी। खासतौर पर डेली कम्यूटर, व्यापारियों और निजी वाहन मालिकों को इससे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
एक साल में 200 फ्री ट्रिप
नई योजना के तहत, 3000 रुपये में FASTag पास बनवाने पर उपभोक्ताओं को 12 महीने की वैधता दी जाएगी। इस अवधि में वे 200 बार टोल प्लाजा से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गुजर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए लाभदायक होगी जो एक ही रूट पर बार-बार सफर करते हैं।
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
सरकार पहले से ही FASTag को अनिवार्य बना चुकी है और अब इस नई सुविधा के साथ यह डिजिटल और कैशलेस टोल व्यवस्था को और मजबूती देने वाला कदम है। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी और समय की भी बचत होगी।
नितिन गडकरी का बयान
गडकरी ने अपने पोस्ट में कहा,
“3000 रुपये में FASTag पास उपलब्ध होगा, जिससे सालभर में 200 यात्राएं मुफ्त की जा सकेंगी। यह सुविधा बार-बार यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए है ताकि उन्हें बार-बार टोल का भुगतान न करना पड़े।”