Jacobabad, Pakistan – पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर हुए एक विस्फोट के चलते ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
विस्फोट जैकोबाबाद के पास मवेशी बाजार क्षेत्र के पास हुआ, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी में ले लिया। विस्फोट के कारणों और प्रकृति की जांच जारी है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटनास्थल से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्री अपना सामान समेटते और मदद के इंतजार में नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल मार्च में भी जाफर एक्सप्रेस को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। उस समय दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी और यात्रियों को बंधक बना लिया गया था।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह हमला भी किसी उग्रवादी संगठन की करतूत है या ट्रैक पर तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ।