इंदौर/शिलॉन्ग: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की गहन जांच कर रही मेघालय पुलिस की टीम इंदौर पहुंच चुकी है और अब उन्होंने आरोपी सोनम के घर पर पहुंचकर उसकी मां और भाई से पूछताछ की है। इससे पहले टीम ने राजा के परिवार से भी मुलाकात की थी।
पहले ही रच चुकी थी हत्या की साजिश
शिलॉन्ग पुलिस को शक है कि सोनम ने राजा से शादी करने से करीब एक महीने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। अप्रैल में सोनम की मुलाकात राज और विशाल नामक दो युवकों से हुई थी, जो बाद में हत्या में शामिल पाए गए। इस बात की पुष्टि इंदौर के अवंती रेस्टोरेंट के मालिक ने पूछताछ में की है।
सोनम और राज के थे प्रेम संबंध
सोनम की सगाई फरवरी में राजा से हुई थी और शादी 11 मई को। लेकिन पुलिस का दावा है कि सोनम और राज पहले से प्रेम-सम्बंध में थे, और उन्होंने राजा को रास्ते से हटाने का प्लान शादी से पहले ही बना लिया था।
सोनम के फ्लैट की तलाशी
मेघालय पुलिस ने देवास नाका स्थित उस फ्लैट की भी तलाशी ली जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। फ्लैट के मालिक शिलोम जेम्स ने तलाशी की पुष्टि की, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कोई सबूत मिला या नहीं।
क्राइम सीन रीक्रिएट, सामने आया पूरा घटनाक्रम
पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक स्येम के अनुसार, सोनम की मौजूदगी में ही राजा पर पहला हमला किया गया। विशाल ने पहले वार किया, जिससे राजा घायल हो गया। इसके बाद सोनम ने कहा "फिनिश द जॉब", और फिर आनंद व आकाश ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। बाद में तीनों ने शव को घाटी में फेंक दिया।
2 जून को मिला था शव
राजा और सोनम 21 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे। 23 मई को नोंग्रियाट गांव से चेकआउट के बाद राजा लापता हो गया। 2 जून को उसका क्षत-विक्षत शव वेई साडोंग फॉल्स के पास मिला। सोनम को पुलिस ने 9 जून को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
हत्या में प्रयुक्त चाकू की हो रही तलाश
SP स्येम के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त एक और चाकू अब भी बरामद नहीं हुआ है। SDRF टीम उसकी तलाश में जुटी है।