सासाराम |
बिहार के सासाराम में रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती दलेलगंज मोहल्ले की रहने वाली है, जबकि मृत युवक गोला रोड का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई प्रतीत हो रही है। फिलहाल घायल युवती का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।