भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रविवार को जबलपुर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर सांसद सुमित्रा बाल्मिक समेत वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाए। इसी दिशा में मध्यप्रदेश सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। पिछले साल तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए थे, इस साल दो कॉलेज शुरू हो रहे हैं और आने वाले वर्षों में और कॉलेज खोले जाएंगे।
नड्डा करेंगे कई कार्यक्रमों की शुरुआत
जबलपुर प्रवास के दौरान नड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में कई योजनाओं और पहलों का शुभारंभ करेंगे।
-
श्योपुर और सिंगरौली में नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण
-
धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों के लिए MoU
-
वरिष्ठ नागरिकों को 8 लाख वय वंदना कार्ड का वितरण
-
मातृ-शिशु सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल नवाचार स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ
-
आशा कार्यकर्ताओं से संवाद
इसके अलावा, नड्डा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बैठक लेंगे।
गौरीघाट पर महाआरती में होंगे शामिल
नड्डा का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
-
3:10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक केंद्र में मुख्य कार्यक्रम
-
5:30 बजे दिवंगत नेता सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
-
6:30 बजे गौरीघाट पर मां नर्मदा के दर्शन और महाआरती में शामिल
-
26 अगस्त दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली रवाना
जबलपुर से जुड़ा है नड्डा का पारिवारिक रिश्ता
जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा संबंध है। उनकी पत्नी मल्लिका बनर्जी नड्डा का मायका यहीं है। मल्लिका बनर्जी पुराने जनसंघ परिवार से हैं। उनकी मां जयश्री बनर्जी जबलपुर से सांसद और विधायक रह चुकी हैं। यही कारण है कि नड्डा जब भी जबलपुर आते हैं, तो अपने ससुराल में अवश्य रुकते हैं।