पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों के नाम एक भावनात्मक संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वे देशभर में छठ पूजा के गीतों को साझा करेंगे, ताकि यह आस्था का पर्व पूरे देश में अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जा सके।
पीएम मोदी का इमोशनल पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—
“प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से तैयारियों में जुटे हैं।
छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाते हैं।
आप सभी छठ पूजा से जुड़े अपने गीत मेरे साथ शेयर करें, मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”
पीएम मोदी ने यह पोस्ट न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के छठ-भक्तों को समर्पित किया है।
छठ पर्व पर विशेष ट्रेनें और बसें
सरकार की ओर से छठ पर्व को देखते हुए इस साल सैकड़ों विशेष ट्रेनें बिहार, यूपी और बंगाल के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि लोग अपने घर लौटकर छठ महापर्व मना सकें।
इसके अलावा कई राज्यों से एसी बसों का संचालन भी किया जा रहा है।
बिहार चुनावी रैली की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत की।
उन्होंने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा—
“आज समस्तीपुर में मुझे श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। दोपहर करीब 12:15 बजे उनके परिवारजनों से संवाद करूंगा, और फिर 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।”
बेगूसराय की रैली में दिखा जबरदस्त उत्साह
बेगूसराय की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता का जोश इस बात का संकेत है कि 2025 विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए की प्रचंड जीत तय है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता “विकास, विश्वास और संस्कृति” के साथ आगे बढ़ना चाहती है।