मॉस्को | 24 जुलाई 2025:
रूस का एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास टिंडा क्षेत्र में क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं, जिनमें 5 बच्चे भी थे। हादसे की पुष्टि रूस के अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने की है।
मलबा मिला पहाड़ी क्षेत्र में
बचाव दल को टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला। यह विमान अंगारा एयरलाइंस का An-24 मॉडल था, जो खाबरोवस्क और ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा की ओर जा रहा था।
रडार से गायब होने से पहले दो बार लैंडिंग की कोशिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने पहले टिंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की, तभी वह रडार से गायब हो गया। इंटरफैक्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान एक तय चेकपॉइंट से भी संपर्क नहीं कर पाया।
63 साल पुराना An-24 विमान
क्रैश हुआ An-24 विमान 63 साल पुराना था। इसे 1967 में सोवियत संघ द्वारा डिजाइन किया गया था, विशेष रूप से कठिन भू-भाग और सीमित रनवे के लिए। यह विमान 400 किमी तक उड़ान भर सकता था और एक इंजन फेल होने पर भी टेकऑफ करने की क्षमता रखता था।
An-24 का निर्माण 1979 तक जारी रहा, लेकिन पुराने मॉडल अब भी कुछ क्षेत्रों में उपयोग में हैं। यह हादसा एक बार फिर पुराने विमानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
पिछले साल भी हुआ था हादसा
सितंबर 2024 में अमूर क्षेत्र में ही एक रॉबिन्सन R66 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।