इस्लामाबाद/नई दिल्ली:
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई बांध बनाता है, तो पाकिस्तान उसे ध्वस्त कर देगा।गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने की घोषणा की थी। यह संधि पाकिस्तान की करीब 80% कृषि भूमि को जल आपूर्ति सुनिश्चित करती है।पाकिस्तानी मीडिया चैनल Geo News से बातचीत में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत का पानी रोकना "आक्रामकता का रूप" माना जाएगा। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ गोली या तोप से ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर जवाब देंगे।"हालांकि आसिफ ने यह भी माना कि फिलहाल पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने यह दावा भी किया कि भारत के लिए इस संधि को एकतरफा निलंबित करना आसान नहीं होगा और इस पर पाकिस्तान वैश्विक संस्थाओं से संपर्क करेगा। ख्वाजा आसिफ ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फैसले का इस्तेमाल आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर "राजनीतिक ड्रामा" रचने का आरोप लगाया। भारत द्वारा लिए गए फैसलों की सूची में केवल सिंधु जल संधि का निलंबन ही नहीं है, बल्कि पाकिस्तानियों के वीज़ा रद्द करना और वाघा-अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करना भी शामिल है। भारत के इन कदमों से पाकिस्तान की चिंता और तीव्र हो गई है।