समस्तीपुर, बिहार – बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में आयोजित चुनावी रैली में जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये पार्टीजन कर्पूरी ठाकुर की “जननायक” उपाधि छीनने में लगे हैं। उन्होंने कहा, “हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग केवल अपने राजनीतिक परिवारों के भविष्य की चिंता में लगे हैं।”
प्रधानमंत्री ने आरजेडी के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ पर भी तंज कसा और कहा, “हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?” मोदी ने समस्तीपुर में मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट के माध्यम से जनता से इसे दिखाने को कहा और बिहार के युवाओं को डिजिटल अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि सस्ते डेटा और सरकारी योजनाओं से युवाओं ने अपनी क्रिएटिविटी और कमाई में मदद ली है।
रैली में मोदी ने पिछले “जंगलराज” के समय लोगों तक सरकारी योजनाओं के पैसों की न पहुँचने की बात भी याद दिलाई और कहा कि एनडीए सरकार ने लोगों के बैंक खाते सीधे लाभार्थियों से जोड़कर पारदर्शिता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस झूठ फैलाकर बिहार के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन बिहार के युवा इसे पहचानते हैं।
प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में भी रैली को संबोधित किया। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार के विभिन्न जिलों में प्रचार कार्यक्रमों में शामिल हैं। विपक्षी दलों के महागठबंधन ने भी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसमें राजद प्रमुख तेजस्वी यादव पटना, वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे।