प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज़ किया। उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया और विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि “जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाते हैं, वो युवाओं को कभी रोजगार नहीं देंगे।”
उन्होंने कहा कि बिहार में राजद के जंगलराज के दौरान उद्योग और रोजगार ठप हो गए थे, लेकिन एनडीए सरकार ने राज्य को फिर से विकास की पटरी पर लाया है। मोदी ने जनता से अपील की कि “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।”
राजद-कांग्रेस पर करारा हमला
मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस का नाम सुनते ही निवेशक भाग जाते हैं।” उन्होंने कहा कि जंगलराज ने बिहार के उद्योगों को खत्म कर दिया था। बरौनी रिफाइनरी, खाद फैक्ट्री जैसी इकाइयाँ बंद हो गई थीं, लेकिन एनडीए सरकार ने इनको फिर से चालू किया।
मोदी ने कहा कि अब बरौनी में पेट्रोकेमिकल्स प्लांट बन रहा है जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच सालों में बिहार में 50 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
महिला शक्ति और विकास पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है “तीन करोड़ लखपति दीदी” बनाना। उन्होंने नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की तारीफ की और कहा कि बिहार की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जंगलराज को सुशासन में बदला, और अब समय है सुशासन को समृद्धि में बदलने का।
कर्पूरी ठाकुर और सीताराम केसरी को किया याद
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने छठ पर्व और लोकगायिका शारदा सिन्हा को याद किया। उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि कुछ लोग (बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं।
मोदी ने कहा कि सीताराम केसरी बिहार का गर्व थे, लेकिन कांग्रेस परिवार ने उनके साथ अत्याचार किया। “केसरी को बाथरूम में बंद किया गया, उन्हें अपमानित किया गया,” मोदी ने कहा।
जनता से एनडीए के लिए वोट की अपील
मोदी ने बेगूसराय की सभा में उपस्थित लोगों से कहा, “घर-घर जाकर बताना कि मोदी जी बेगूसराय आए थे और उन्होंने छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं।” उन्होंने मोबाइल फोन की लाइट जलाने को कहा और कहा, “जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत।”