कटिहार (बिहार)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार पहुँची। इस दौरान राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
विशेष बात यह रही कि राहुल गांधी खुद कीचड़ भरे तालाब में उतरे और किसानों के साथ मखाना निकालने की प्रक्रिया में शामिल हुए। उन्होंने तालाब से लेकर मखाना तैयार होने तक की पूरी प्रक्रिया को करीब से देखा।
किसानों ने इस दौरान अपनी परेशानियां राहुल गांधी के सामने रखीं। बाद में राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “बिहार दुनिया का 90% मखाना उत्पादन करता है, लेकिन किसानों-मज़दूरों को मुनाफे का 1% भी नहीं मिलता। बड़े शहरों में मखाना 1000 से 2000 रुपए किलो बिकता है, जबकि असली मेहनतकश किसान, जो अक्सर अतिपिछड़े और दलित-बहुजन समाज से आते हैं, उन्हें नाममात्र का दाम मिलता है।"
उन्होंने आगे कहा कि “वोट चोर सरकार को न किसानों की कदर है, न फिकर। न आय दिया और न ही न्याय। वोट का अधिकार और हुनर का हक़, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं – और हम इन्हें खोने नहीं देंगे।”
राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और अब पूर्णिया पहुँचेगी। इस यात्रा में महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हैं। अगले चरण में प्रियंका गांधी भी साथ जुड़ेंगी। इसके अलावा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू समेत INDIA गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग लेंगे।