जबलपुर। मध्य प्रदेश को शनिवार को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में ₹4,250 करोड़ की लागत से निर्मित 174 किमी लंबी 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इनमें जबलपुर शहर का 7 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर भी शामिल है, जिसकी लागत करीब ₹1,200 करोड़ है। यह प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर है और इसमें 192 मीटर लंबा सिंगल-स्पैन केबल-स्टेड ब्रिज बनाया गया है। इसके अलावा कॉरिडोर में तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज भी शामिल हैं।
गडकरी ने बताया कि बाईपास चौड़ीकरण और नई सड़क परियोजनाओं से रीवा-जबलपुर और भोपाल-जबलपुर के बीच यात्रा समय 20 मिनट घटेगा। साथ ही कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच टाइगर रिजर्व तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
फ्लाईओवर की खासियत
-
मदन महल से दमोह नाका की दूरी अब 40-45 मिनट के बजाय सिर्फ 6-7 मिनट में तय होगी।
-
फ्लाईओवर के नीचे 50,000 पौधे लगाए गए, साथ ही ओपन जिम, बास्केटबॉल कोर्ट और बच्चों के लिए पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
-
10 दिशा-निर्देशक साइनबोर्ड लगाए गए हैं ताकि यात्रा और आसान हो सके।
15,000 करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा
कार्यक्रम में गडकरी ने 15,000 करोड़ रुपए की नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा भी की। इनमें 5,500 करोड़ की लागत से बनने वाला टाइगर कॉरिडोर शामिल है, जो चार प्रमुख टाइगर रिजर्व—कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और पेंच—को जोड़ेगा।
गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में कनेक्टिविटी मजबूत होगी, निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।