पटना/दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता के मंच से हुई अभद्र टिप्पणी पर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस विवाद में अब जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) भी बीजेपी के समर्थन में सामने आए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि “किसी की मां को गाली देना सही नहीं है। नरेंद्र मोदी सिर्फ एक राजनीतिक नेता नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका विरोध करना गलत नहीं है, लेकिन गाली-गलौज कांग्रेस जैसे दल को शोभा नहीं देता। कांग्रेस को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।”
बिहार से दिल्ली तक बढ़ा बवाल
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुए इस प्रकरण को लेकर बिहार में भारी बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार को पटना समेत राज्यभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटना और मुजफ्फरपुर में तो कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। सदाकत आश्रम में लाठी-डंडे और पत्थरबाजी तक हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
प्रशांत किशोर का बयान
समस्तीपुर में बिहार बदलाव सभा के दौरान PK ने कहा, “मोदी जी की नीतियों की आलोचना मैं भी करता हूं। वे वोट बिहार से लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। लेकिन विरोध का मतलब गाली देना नहीं होता। कांग्रेस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”
कानूनी कार्रवाई
इस मामले में पटना के दो थानों में आवेदन दिया गया है। वहीं दरभंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बावजूद बीजेपी का आंदोलन थमा नहीं है और अब यह विरोध दिल्ली तक पहुंच गया है।