छपरा। बिहार के छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बांस की बनी चचरी पुलिया पार करते समय फिसलकर नदी में गिरने से सगे भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
गांव के बच्चे नदी पार करने के लिए चचरी पुलिया से गुजर रहे थे। पानी बढ़ने के चलते पुलिया जलमग्न हो चुकी थी। इसी दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए बाकी दो बच्चे भी कूद गए। लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृत बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है—
-
नूर आलम, पिता मंसूर अंसारी
-
सगुपता खातून, पिता मंसूर अंसारी
-
सायरा बानो, पिता नसीम अंसारी
ग्रामीणों ने निकाले शव
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
गांव में मातम
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और माहौल गमगीन है।