सतना/जबलपुर। मध्यप्रदेश के सतना जिले से लापता हुई एक हिंदू युवती को पुलिस ने जबलपुर एयरपोर्ट से बरामद किया है। युवती अपने परिचित युवक शाहनवाज कुरैशी के साथ दिल्ली जाने की तैयारी में थी। परिजनों का आरोप है कि युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऐसे खुला मामला
गुरुवार को युवती अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और आशंका जताई कि उसे बहला-फुसलाकर भगाया गया है। पुलिस ने तुरंत मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो जबलपुर एयरपोर्ट की निकली। सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबिश दी और दोनों को पकड़ लिया।
दिल्ली ले जाने की थी योजना
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहनवाज कुरैशी दिल्ली में नौकरी करता है। वह युवती को कार से लेकर जबलपुर आया था, जहां से दोनों फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे।
परिजनों के गंभीर आरोप
युवती के परिजनों का कहना है कि शाहनवाज उनकी बेटी पर लगातार धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था और जबरन दिल्ली ले जाने की योजना बना रहा था।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई
सतना सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।