Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

राज्य / बिहार

PM मोदी आज लॉन्च करेंगे ₹62,000 करोड़ की युवा-केंद्रित योजनाएं, बिहार पर रहेगा खास फोकस — शिक्षा, कौशल और रोजगार पर जोर

Blog Image
904

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर में ₹62,000 करोड़ से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इन योजनाओं का विशेष फोकस बिहार पर रहेगा। शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को नई गति देने के साथ यह पहल राज्य की युवा आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।


PM-SETU योजना से ITI को विश्वस्तरीय रूप मिलेगा

प्रधानमंत्री आज PM-SETU (PM Skilling and Employment Through Upgradation) योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें करीब ₹60,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी ITI संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा — जिनमें 200 हब ITI और 800 स्पोक ITI शामिल होंगे।

हर हब औसतन चार स्पोक्स से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, मॉडर्न ट्रेड्स और इनक्यूबेशन सुविधाओं वाले क्लस्टर तैयार होंगे। ये क्लस्टर इंडस्ट्री पार्टनर्स के सहयोग से संचालित होंगे, ताकि बाजार की मांग के अनुसार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके।

पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा स्थित ITI को अपग्रेड करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस योजना को विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) से वैश्विक सह-वित्तीय सहायता भी मिलेगी।


नवोदय और एकलव्य स्कूलों में स्किल लैब

PM मोदी 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक स्किल लैब्स का उद्घाटन करेंगे।

इन लैब्स में छात्रों को IT, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख सेक्टरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं को आधुनिक कौशल सीखने का अवसर मिलेगा।


बिहार की योजनाओं पर विशेष फोकस

प्रधानमंत्री बिहार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को नए सिरे से लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत 5 लाख स्नातक छात्रों को दो साल तक ₹1,000 मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके साथ, बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना का भी विस्तार किया जाएगा। यह योजना युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए ₹4 लाख तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराती है। अब तक 3.92 लाख छात्रों को ₹7,880 करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है।

बिहार में युवाओं की ऊर्जा को दिशा देने के लिए बिहार युवा आयोग का भी गठन किया जाएगा। यह आयोग 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए कार्य करेगा और उन्हें रोजगार, उद्यमिता और नेतृत्व के अवसर प्रदान करेगा।


शिक्षा और रोजगार से जुड़ी अन्य घोषणाएं

PM मोदी NIT पटना के बिहटा कैंपस को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह अत्याधुनिक परिसर 6,500 छात्रों की क्षमता वाला है और इसमें 5G यूज केस लैबISRO के सहयोग से बना क्षेत्रीय अकादमिक केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री PM-USHA (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत पटना विश्वविद्यालय सहित बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक और शोध केंद्रों की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं के लिए ₹160 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में 4,000 से अधिक नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत 25 लाख छात्रों को ₹450 करोड़ की छात्रवृत्ति डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से वितरित करेंगे।


बिहार चुनाव से पहले युवाओं को साधने की रणनीति

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह पहल राज्य की युवा आबादी को सशक्त बनाने और शिक्षा-रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर बिहार को कौशल और नवाचार का हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post