मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला की सड़ी-गली लाश एक ब्लू ड्रम में मिली, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने आरोपी मोनू उर्फ मनोज चौहान (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद अपने खिलाफ हत्या की स्वीकारोक्ति दी।
वारदात और आरोपी का बयान
पीड़िता का नाम लक्षिता चौधरी था, जिसकी उम्र 22 साल थी। वह सोमवार को कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन तीन दिन तक घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, मोनू ने पूछताछ में बताया कि वह लक्षिता से प्यार करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि लक्षिता किसी और के साथ रिश्ते में थी, तो उसने गुस्से में उसे मार डाला। आरोपी ने लक्षिता को अपने घर बुलाया, हाथ-पैर बांधा और पानी से भरे ड्रम में डुबोकर मार दिया। इसके बाद वह घर छोड़कर भाग गया।
शव की बरामदगी
मोहल्ले में बदबू फैलने पर पुलिस मोनू के घर पहुंची। वहां बिस्तर की चादर से ढकी लक्षिता की लाश ड्रम के पास पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा और आरोपी से पूछताछ जारी है।
परिवार की प्रतिक्रिया
पीड़िता के पिता ने कहा, "ऐसा अपराध किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है। आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।"
ब्लू ड्रम हत्याकांड की बढ़ती घटनाएं
इस साल यह तीसरा ब्लू ड्रम मर्डर है। मार्च में मेरठ में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को सीमेंट भरे ड्रम में दबाया। अगस्त में राजस्थान के अलवर में भी पत्नी और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर शव ब्लू ड्रम में छुपाया।