नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। PayPal ने एक नया अंतरराष्ट्रीय पेमेंट प्लेटफॉर्म PayPal World लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें भारत का UPI (Unified Payments Interface) भी शामिल होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए अब भारतीय यूजर्स विदेशों में भी UPI के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
इस परियोजना में PayPal ने भारत के NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड, चीन का Tenpay Global, लैटिन अमेरिका का Mercado Pago, और अमेरिका का Venmo जैसे ग्लोबल पेमेंट दिग्गजों के साथ साझेदारी की है। PayPal World का रोलआउट 2025 के अंत तक शुरू होगा, जिससे लगभग 2 अरब यूजर्स को कवर किया जाएगा।
अब अमेरिका में भी चलेगा भारतीय UPI
इस सिस्टम के जरिए भारत के लोग अमेरिका, चीन, या लैटिन अमेरिकी देशों में किसी ऑनलाइन वेबसाइट या स्टोर पर PayPal बटन के ज़रिए सीधे UPI से पेमेंट कर सकेंगे। यह भुगतान इतना आसान होगा जैसे भारत में कोई लोकल ट्रांजेक्शन हो रहा हो। न विदेशी मुद्रा बदलने की जरूरत होगी, न ही कोई नया बैंक खाता या ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा।
AI कॉमर्स और छोटे व्यापारियों को भी मिलेगा लाभ
PayPal World में आने वाले समय में AI एजेंट कॉमर्स भी जोड़ा जाएगा, जिससे यह सिस्टम और स्मार्ट बन जाएगा। छोटे व्यापारी और आम ग्राहक दोनों इससे लाभान्वित होंगे, क्योंकि यह इंटरनेशनल पेमेंट को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, सुलभ और तेज़ बना देगा।
NPCI इंटरनेशनल के CEO ने क्या कहा?
NPCI इंटरनेशनल के CEO, रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को UPI के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, "PayPal World के जरिए भारत का डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम अब ग्लोबल मंच पर अपनी चमक दिखा पाएगा। यह साझेदारी न केवल भारतीय यूजर्स के लिए फायदेमंद है, बल्कि दुनियाभर के व्यापारियों को भारत के डिजिटल उपभोक्ताओं तक पहुंचने का मौका देगी।"