पटना। राजधानी के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। इलाज के लिए भर्ती चंदन मिश्रा, जो एक सजायाफ्ता कैदी था और फिलहाल पैरोल पर बाहर था, को पांच हथियारबंद शूटरों ने अस्पताल के भीतर घुसकर गोलियों से भून डाला। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते और फरार होते साफ दिखाई दे रहे हैं।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
वीडियो में पांच अपराधी अस्पताल परिसर में बड़े आराम से घूमते नजर आते हैं। जैसे ही वे चंदन मिश्रा के वार्ड के पास पहुंचते हैं, वे अपने-अपने हथियार निकालते हैं और वार्ड में दाखिल होकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं। हमलावरों में से चार टोपी पहने हुए थे, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
गोलीबारी के बाद चार शूटर तेजी से सीढ़ियों की ओर भागते हैं, जबकि एक शख्स आराम से चलता हुआ वहां से निकलता है। पूरे वीडियो में अस्पताल का कोई भी सुरक्षाकर्मी या स्टाफ मौके पर नहीं दिखता, जिससे पारस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वारदात के समय चंदन के साथ कौन था?
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त चंदन के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे, जिनमें से एक को भागने के दौरान छर्रे लगे हैं। वारदात के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
चंदन मिश्रा कौन था?
पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था और हत्या के कई मामलों में आरोपी था। उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी लेकिन वह इन दिनों पैरोल पर बाहर था। उस पर 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें चूना कारोबारी राजेंद्र कुमार की हत्या भी शामिल है। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे गैंग या आपसी रंजिश हो सकती है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, राजनीतिक हलचल तेज
इस वारदात के बाद पटना पुलिस, एटीएस, और स्पेशल ब्रांच की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर बक्सर की दिशा में फरार हुए हैं। घटना के बाद से पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्य बिंदु:
-
पारस अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या
-
पांच शूटर CCTV में कैद, एक का चेहरा साफ दिखा
-
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
-
चंदन पर 25+ केस, हत्या और गैंगवार की आशंका
-
परिजनों का हंगामा, पुलिस जांच में जुटी