कांग्रेस ने उठाए भ्रष्टाचार के सवाल, धरने पर बैठे पार्टी प्रवक्ता
भोपाल, 17 जुलाई — राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक एमपी नगर में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस गया। बारिश के बीच हुई इस घटना में लगभग 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक कार भी समा सकती थी। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
किस जगह हुआ हादसा?
यह घटना एमपी नगर जोन-1 में स्थित बोर्ड ऑफिस से आने वाली मुख्य सड़क पर हुई, जो शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार है। हादसे के बाद इलाके में लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम एल.के. खरे ने तत्काल स्थिति का जायजा लिया और गड्ढे के चारों ओर बेरिकेडिंग कराई।
क्या है कारण?
एसडीएम खरे ने बताया कि हादसे वाली जगह के नीचे पुराना नाला बना हुआ है, जिसकी मिट्टी खिसकने से यह धंसाव हुआ है। यह सड़क पहले राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) के अंतर्गत आती थी, जिसे साल 2002 में लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपा गया था। तब से इसका मेंटेनेंस PWD डिवीजन नंबर-2 के जिम्मे है।
सियासत गरमाई, कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
घटना के तुरंत बाद कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया मौके पर पहुंचे और सड़क के किनारे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह हादसा PWD में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुला सबूत है। “अगर उस समय कोई वाहन वहां से गुजर रहा होता, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी,” बरोलिया ने कहा।
उन्होंने PWD मंत्री राकेश सिंह पर तंज कसते हुए कहा, “मंत्री कहते हैं जब तक सड़क है, तब तक गड्ढे रहेंगे। आज वे आकर देखें कि यह गड्ढा किसी आम टूट-फूट का नहीं, बल्कि व्यवस्थित भ्रष्टाचार का नतीजा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस घटना पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "ये है शिवराज-मोदी की विकास यात्रा का असली चेहरा। सड़क नहीं, भ्रष्टाचार धंस गया है।"
जल्द होगी मरम्मत
एसडीएम खरे ने बताया कि PWD अफसरों को निर्देश दिए गए हैं और सड़क की मरम्मत का कार्य आज ही शुरू किया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।