मोतिहारी, बिहार | 17 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को होने वाले बिहार दौरे और मोतिहारी में जनसभा के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। सीमा सील करने का निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
निजी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक
गुरुवार से लागू इस फैसले के तहत भारत-नेपाल सीमा पर सभी निजी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है। आम लोगों के आवागमन पर भी रोक रहेगी। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में पहचान पत्र की जांच के बाद आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
-
एसपीजी, एटीएस, स्पेशल ब्रांच और जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं।
-
बुधवार को सेना के हेलिकॉप्टर ने गांधी मैदान और आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण किया।
-
गांधी मैदान के दो किमी के दायरे को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
-
डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों द्वारा पूरे क्षेत्र की जांच की जा रही है।
-
हेलिपैड, परिसदन भवन, स्टेशन और जनसभा स्थल पर भी जवानों की तैनाती की गई है।
पीएम देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी की सभा के साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि वे बिहार को कई रेल परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इसके मद्देनज़र पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर डीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पहुंचे और गांधी मैदान का निरीक्षण किया।
जनसभा स्थल का सैनेटाइजेशन और मॉक ड्रिल
गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया गया है।
17 जुलाई को मॉक ड्रिल आयोजित होगी ताकि सुरक्षा तैयारियों का परीक्षण किया जा सके।
जिला प्रशासन और बीजेपी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।