पटना, 26 अगस्त 2025
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर शाम दो बच्चों की हत्या के बाद हालात बिगड़ गए। आक्रोशित लोगों ने अटल पथ पर जमकर उत्पात मचाया। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
इस पूरे मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि गुस्साए लोगों ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर भी धावा बोला।
तेजस्वी ने लिखा:
“विगत चंद दिनों में पटना में घर में घुसकर कई बच्चों की दर्दनाक हत्याएं हुई हैं। पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया। पांडे जी इतने असंवेदनशील हैं कि पीड़ित परिवारों से बात करना भी अपना अनादर समझते हैं। मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर हत्या का नया ट्रेंड बन गया है।”
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ गया है।”
अटल पथ बना रणभूमि
पाटलिपुत्र इलाके में भाई-बहन की हत्या के बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए।
-
अटल पथ पर भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की।
-
पुलिस को देख भीड़ और भड़क गई और जमकर पथराव किया।
-
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और कई गाड़ियां फंसी रहीं।
👉 घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।