पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आज राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) की ओर से आज शाम 4 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी और सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
एनडीए की लिस्ट आज, उम्मीदवारों पर सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेता आज पटना पहुंच चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी, जिसे केंद्रीय चुनाव समिति से हरी झंडी मिल चुकी है।
तय फॉर्मूले के मुताबिक —
-
बीजेपी और जेडीयू — 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी
-
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) — 29 सीटें
-
राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा — 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “सीट शेयरिंग पर पूरी सहमति बन चुकी है। एनडीए एकजुट है और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।” वहीं, विजय सिन्हा ने कहा कि “जितन राम मांझी और अन्य सहयोगी दल भी संतुष्ट हैं।”
महागठबंधन ने भी फाइनल की सीट शेयरिंग
इधर महागठबंधन की ओर से भी सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल (CPI, CPM, CPI-ML) और वीआईपी पार्टी के बीच बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।
संभावना है कि आज देर शाम या कल सुबह तक महागठबंधन भी अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दे।
जन सुराज की भी दूसरी लिस्ट जल्द
इस बीच प्रशांत किशोर (PK) की पार्टी जन सुराज भी अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में 30 से अधिक उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
साथ ही यह भी तय हो सकता है कि प्रशांत किशोर राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर भी आज या कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
राजनीतिक पारा चढ़ा, दिनभर रहेगी हलचल
पटना में सुबह से ही एनडीए और महागठबंधन दोनों ही कैंप में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। नेताओं की बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए अहम साबित हो सकता है।
मुख्य बिंदु एक नजर में:
-
एनडीए शाम 4 बजे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगा
-
धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस
-
बीजेपी-जेडीयू के हिस्से में 101-101 सीटें
-
महागठबंधन ने भी सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बनाई
-
जन सुराज की दूसरी लिस्ट भी आज या कल जारी हो सकती है