नई दिल्ली / पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार पर एक और बड़ी कानूनी आफत आ गई है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि लालू यादव की जानकारी में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और साजिश रची गई थी।
कोर्ट में लालू-राबड़ी और तेजस्वी से पूछे गए सवाल
सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने लालू यादव से पूछा — “क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं?”
तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा — “मैं दोषी नहीं हूं, सभी आरोप गलत हैं।”
इसी तरह राबड़ी देवी से जब कोर्ट ने यही सवाल किया, तो उन्होंने जवाब दिया —
“मैं किसी भी साजिश या धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं।”
वहीं तेजस्वी यादव ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई है।
कोर्ट की टिप्पणी और आरोपों का आधार
कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि टेंडर प्रक्रिया में लालू यादव का हस्तक्षेप स्पष्ट था, और यह सब उनकी जानकारी में ही हुआ।
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी (IPC धारा 420) और आपराधिक साजिश (धारा 120B) के तहत आरोप तय किए गए हैं।
सीबीआई का कहना है कि IRCTC होटलों के रखरखाव के ठेके एक बेनामी कंपनी से ली गई तीन एकड़ जमीन के बदले में दिए गए थे, जिससे सरकारी पद का दुरुपयोग हुआ।
2017 में दर्ज हुई थी FIR, कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
इस केस में सीबीआई ने 7 जुलाई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी और पटना, नई दिल्ली, रांची और गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई का दावा है कि आरोप तय करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। वहीं, लालू प्रसाद के वकीलों ने कहा है कि इस मामले में मुकदमा चलाने का कोई वैधानिक आधार नहीं है।
बिहार चुनाव से पहले बढ़ी RJD की चिंता
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू परिवार के खिलाफ आरोप तय होना आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस केस से चुनावी माहौल पर असर पड़ सकता है और विपक्ष इस मुद्दे को चुनावी मैदान में उठा सकता है।
मुख्य बिंदु एक नजर में:
-
IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर कोर्ट ने तय किए आरोप
-
कोर्ट की टिप्पणी — “लालू यादव की जानकारी में रची गई साजिश”
-
तीन एकड़ जमीन के बदले ठेके देने का आरोप
-
IPC की धारा 420 और 120B के तहत मुकदमा चलेगा
-
चुनाव से पहले RJD पर बढ़ा दबाव