लखनऊ/इटावा।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आगरा के अपर नगर मजिस्ट्रेट (ADM) राजेश कुमार जायसवाल की मौत हो गई। हादसा इटावा के पास हुआ, जब वे लखनऊ से अपनी गाड़ी से आगरा लौट रहे थे। इस दुर्घटना में उनके चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज सैफई अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, एसडीएम राजेश जायसवाल लखनऊ से अपनी कार में आगरा लौट रहे थे। तभी एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर बचाव और अस्पताल में इलाज
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम और चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सैफई अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद एसडीएम राजेश जायसवाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्रशासनिक अमले में शोक
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार संतोष राजौरिया और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी सैफई अस्पताल पहुंचे। वहीं, आगरा के प्रशासनिक अमले और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हुई, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।
राजेश जायसवाल का कार्यकाल
राजेश जायसवाल वर्तमान में आगरा कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट का चार्ज संभाल रहे थे। इससे पहले वे किरावली में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे प्रशासनिक तंत्र में शोक की लहर है।