लंदन | 23 जून 2025 — स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वींस क्लब चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के जिरी लहेच्का को 7-5, 6-7, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा फिर साबित किया।
यह अल्काराज का दूसरा क्वींस क्लब खिताब है और करियर का चौथा ग्रास कोर्ट टाइटल। इस जीत के साथ उनका विजयी क्रम 18 मैचों तक पहुंच गया, जो उनके करियर का सबसे लंबा स्ट्रीक है।
22 की उम्र में ग्रास कोर्ट पर इतिहास रच दिया
-
कार्लोस अल्काराज अब ग्रास कोर्ट पर चार या उससे ज्यादा खिताब जीतने वाले पांचवें सक्रिय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
-
स्पेन की ओर से यह उपलब्धि सिर्फ राफेल नडाल, फेलिसियानो लोपेज और अब अल्काराज ने हासिल की है।
-
खास बात ये कि नडाल ने यह उपलब्धि 29 वर्ष की उम्र में और लोपेज ने 37 की उम्र में पाई थी, जबकि अल्काराज ने 22 साल में ही यह मुकाम छू लिया।
"ग्रास कोर्ट पर अब मैं सहज हो गया हूं" – अल्काराज
जीत के बाद अल्काराज ने कहा:
“मिट्टी से ग्रास कोर्ट पर आना कभी आसान नहीं होता। मैंने सिर्फ दो दिन प्रैक्टिस की थी और सोचा था कि दो-तीन मैच खेलकर एडजस्ट करूंगा, लेकिन मैं बहुत जल्दी ढल गया। अब मुझे ग्रास पर खेलना अच्छा लगने लगा है।”
विंबलडन में हैट्रिक के लिए उतरेंगे अल्काराज
अब सबकी निगाहें 1 जुलाई से शुरू हो रहे विंबलडन 2025 पर हैं, जहां अल्काराज लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतने उतरेंगे।
-
ओपन एरा में केवल तीन खिलाड़ियों – ब्योर्न बोर्ग, पीट सैम्प्रास, और रोजर फेडरर ने लगातार तीन या उससे अधिक बार विंबलडन खिताब जीता है।
-
अल्काराज अब इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने के बेहद करीब हैं।
हाल ही में जीता था फ्रेंच ओपन 2025
-
अल्काराज ने 8 जून को फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल जीतकर अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया था।
-
उन्होंने फाइनल में इटली के जानिक सिनर को हराया था।
-
यह टूर्नामेंट क्ले कोर्ट (लाल मिट्टी) पर खेला जाता है, जिसमें स्पेनिश खिलाड़ियों की पारंपरिक पकड़ मानी जाती है।