IPL 2025: RCB vs CSK मुकाबला आज, कोहली-धोनी आमने-सामने | चिन्नास्वामी में बारिश का सस्पेंस बरकरार
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का सबसे बड़ा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। विराट कोहली और एमएस धोनी की जोड़ी एक बार फिर से आमने-सामने होगी, जिससे फैंस के बीच खासा उत्साह है। मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, जिससे फैंस की धड़कनें तेज हैं।
RCB की शानदार फॉर्म, प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम
आरसीबी इस समय जबरदस्त लय में है। टीम ने 10 मैचों में 14 अंक जुटा लिए हैं और प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ हालिया बड़ी जीत ने RCB को आत्मविश्वास से भर दिया है। क्रुणाल पांड्या की मैच विनिंग पारी और गेंदबाजों की सटीक रणनीति ने टीम को टॉप पर पहुंचा दिया है।
CSK का खराब सीजन, लेकिन फैंस को उम्मीद
दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अंक तालिका के निचले हिस्से में है। लेकिन CSK के फैंस अभी भी चाहते हैं कि उनकी टीम कम से कम RCB के खिलाफ जीत दर्ज कर उनके अभियान को झटका दे। युवा खिलाड़ियों जैसे शेख रशीद, आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया गया है, जिससे भविष्य की तैयारी साफ नजर आ रही है।
पहले मुकाबले में RCB की 50 रन से जीत
इस सीजन की शुरुआत में हुए मुकाबले में RCB ने 50 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। टिम डेविड की आक्रामक पारी और भुवनेश्वर-हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया था। इस समय दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी अंतर है, लेकिन डर्बी मैचों में कुछ भी हो सकता है।
फैंस के लिए इमोशनल पल - कोहली vs धोनी
आज के मुकाबले का एक बड़ा आकर्षण विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का पुनर्मिलन है। हो सकता है कि यह आईपीएल में धोनी का आखिरी सीजन हो, ऐसे में फैंस इस खास लम्हे को मिस नहीं करना चाहते।