बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अब पूरी रफ़्तार पर है। बारिश और खराब मौसम के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ सका, जिसके बाद उन्होंने करीब 250 किलोमीटर की कार यात्रा कर रोड शो किया।
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम 3 मिनट 53 सेकंड का वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने राज्यवासियों से एनडीए सरकार को एक और मौका देने की अपील की।
“जब जिम्मेदारी मिली थी, बिहार की हालत बहुत खराब थी”
नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्होंने बिहार की कमान संभाली थी, तब राज्य की स्थिति बेहद दयनीय थी। “उस समय बिहारी कहलाना अपमान की बात मानी जाती थी। हमने ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम किया और हालात बदले,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले कानून व्यवस्था की स्थिति खराब थी, महिलाओं की दशा अत्यंत दयनीय थी और विकास कार्य ठप पड़े थे। “हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस काम किए। महिलाओं को सशक्त बनाया और समाज के हर तबके — हिंदू, मुसलमान, दलित, पिछड़ा, और अगड़ा — के विकास के लिए काम किया,” उन्होंने कहा।
“अब बिहारी कहलाना गर्व की बात”
नीतीश ने कहा कि अब हालात बदल चुके हैं और “आज बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि गर्व की बात है।”
केंद्र सरकार की तारीफ, ‘डबल इंजन’ पर भरोसा
वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है और पूरा सहयोग मिल रहा है।
“बिहार का विकास केवल एनडीए की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। विकास की गति और तेज़ हुई है। इसलिए जनता से निवेदन है कि एनडीए को एक और मौका दें ताकि बाकी अधूरे काम पूरे किए जा सकें,” उन्होंने कहा।
“मतदान जरूर करें”
मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से अपील की कि आगामी 6 और 11 नवम्बर को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करें, ताकि बिहार देश के शीर्ष विकसित राज्यों में शामिल हो सके।
आज भी जारी रहेगा प्रचार अभियान
खराब मौसम के बावजूद नीतीश कुमार आज भी अपने प्रचार अभियान में जुटे हैं। उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी, लेकिन वे कार से ही मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली में जनसभाएं करने के लिए रवाना हो गए हैं।