Chhattisgarh के सुशासन पर्व पर सरगुजा जिले के एक युवा ने राज्य सरकार के सामने विराट कोहली से मिलाने की अर्जी रख दी है। उसने अपनी अर्जी में साफ-साफ लिखा “मुझे विराट कोहली से मिलना है, कृपया मेरी मदद कीजिए।” यह अनोखा आवेदन चर्चा का विषय बन गया है। 23 वर्षीय अजय साहू अंबिकापुर का रहने वाला है।
अजय का कमरा विराट कोहली के पोस्टरों से भरा है। उसके मोबाइल फोन में कोहली के हर मैच की हाइलाइट्स होती है। उसके दिल में बस एक ही सपना है, अपने हीरो से एक बार आमने-सामने मिलने का। इस बारे में अजय का कहना है "माँ कहती है कि सरकार से नौकरी मांगो, लेकिन दिल कहता है कि ज़िंदगी में एक बार विराट भइया से मिल लो, बस फिर कुछ नहीं चाहिए।"