गढ़वा (झारखंड)। झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार तड़के गौतस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 500 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। सभी पशुओं को फिलहाल गढ़वा थाना परिसर में रखा गया है।
सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से खबर थी कि पशु तस्कर बड़े कंटेनर ट्रकों के जरिए गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से गढ़वा लाकर कच्चे रास्तों से बाहर ले जाते हैं। गुरुवार को भी कंटेनर के जरिए भारी संख्या में पशु लाए जाने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद नवादा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे से भारी संख्या में गोवंश बरामद किए गए।
कार्यकर्ताओं और युवकों में हुई झड़प
गोवंश को थाना लाए जाने के दौरान सदर अस्पताल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं से उलझने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
बरामद गोवंश और हिरासत में लिए गए युवक को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, अधिकारियों ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से फिलहाल इंकार कर दिया है।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है और पुलिस पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है।