दरभंगा में कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। इस प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए ने गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया। राज्यभर में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
लालू यादव का बीजेपी पर हमला
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस बंद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें। यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, महिलाओं, छात्राओं और पत्रकारों से बदसलूकी कर रहे हैं। क्या यह उचित है?”
बिहार बंद का असर
बंद के दौरान पटना, सीवान, नालंदा समेत कई जिलों में सड़क जाम, बाजार बंद और उग्र प्रदर्शन देखने को मिले। पटना में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को रोककर विरोध दर्ज कराया। जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आवागमन बाधित किया। हालांकि ट्रेन सेवाओं और आपातकालीन वाहनों को बंद से मुक्त रखा गया था।
रिजिजू का काफिला भी फंसा
बिहार शरीफ में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला भी जाम में फंस गया। वे भूटानी मंदिर के उद्घाटन के लिए राजगीर जा रहे थे। नालंदा के पतासंग गांव के पास एनएच-20 पर उनका काफिला कुछ देर तक जाम में अटका रहा।
सियासी टकराव तेज
दरभंगा में कांग्रेस नेता के मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दिए जाने को भाजपा ने प्रधानमंत्री और देश का अपमान बताया है। बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की है। दूसरी ओर, लालू यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए इसे बिहारियों का अपमान करार दिया।
राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर गरमाहट बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में सियासत और तेज होने की संभावना है।