भोपाल और इंदौर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई के दौरान अब तक करीब 250 करोड़ रुपये की बोगस बिलिंग और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के साथ-साथ भारी मात्रा में फर्जी बिलिंग के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (SHMPL) और इंदौर के डीसेंट मेडिकल्स में 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। वहीं, मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों से 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।
साइंस हाउस से मिला दो करोड़ कैश
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के साइंस हाउस से करीब दो करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अलावा, इंदौर में डीसेंट मेडिकल्स के ठिकानों से भी बोगस बिल और अन्य दस्तावेज मिले हैं।
राजेश गुप्ता के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी
मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। अधिकारियों को यहां 12 लाख रुपये कैश और एक सीज किया हुआ लॉकर भी मिला है, जिसे आज खोला जाएगा।
जांच में गुप्ता के विदेशी लिंक भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि उसने युगांडा में इन्वेस्टमेंट किया है और रियल एस्टेट में भी भारी भरकम पैसा खपाया है।
देश-विदेश से सस्ते मेडिकल डिवाइस की खरीद-फरोख्त
छापेमारी के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि मेडिकल डिवाइस को कम कीमत पर विदेश और अन्य राज्यों से मंगवाकर महंगे दामों पर सप्लाई किया जा रहा था। विभाग की कार्रवाई का मकसद इस बोगस बिलिंग रैकेट का पूरी तरह पर्दाफाश करना है।
फिलहाल भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी जारी है। आयकर अफसरों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं।