झांसी के किशोरपुरा गांव में मिली महिला की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या शादी का दबाव बनाने पर की गई थी। पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल ने अपने भतीजे और एक साथी के साथ मिलकर प्रेमिका रचना यादव की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के सात टुकड़े कर दिए।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस को कुएं से बोरे में सिर और पैर कटे शव के टुकड़े मिले थे। जांच में सामने आया कि मृतका मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाली रचना यादव थी। रचना की शादी पहले हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी थे। वैवाहिक विवाद के बाद उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन वह रिश्ता भी टूट गया। इसी दौरान उसकी नजदीकी झांसी के पूर्व प्रधान संजय पटेल से बढ़ी।
संजय मुकदमे की पैरवी में मदद कर रहा था, लेकिन रचना उस पर पैसों की मांग और शादी का दबाव डालने लगी। इससे परेशान होकर संजय ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
हत्या की पूरी साजिश
9 और 10 अगस्त की दरमियानी रात संजय, उसका भतीजा संदीप और दोस्त प्रदीप अहिरवार रचना को कार में बैठाकर ले गए। रास्ते में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव के सात टुकड़े किए और तीन टुकड़े बोरे में भरकर कुएं में जबकि बाकी चार टुकड़े रेवन नदी में फेंक दिए।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपियों को?
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए आठ टीमें गठित की गईं। शव की पहचान के लिए 10 पुलिस टीमें मध्यप्रदेश तक भेजी गईं। जब पुलिस टीकमगढ़ पहुंची तो रचना के भाई ने बहन की पहचान की और बताया कि संजय ने खुद फोन पर कहा था— “तेरी बहन को मार डाला है।” इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने संजय और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तीसरे आरोपी प्रदीप की तलाश जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अब लापता टुकड़ों की तलाश और केस से जुड़े अन्य सबूत जुटा रही है।