झांसी, 29 अगस्त: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (गाइनी) को बिजली आपूर्ति करने वाले कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं गाइनी वार्ड में घुसने से वहां भर्ती प्रसूताओं, नवजात शिशुओं और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, सभी मरीजों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वार्ड में फैला धुआं, मची चीख-पुकार
सुबह करीब 5:10 बजे कंट्रोल पैनल में अचानक चिंगारी उठी और तार धू-धूकर जलने लगे। देखते ही देखते लपटें उठीं और धुआं पास के गाइनी वार्ड में भर गया। वार्ड में भर्ती महिलाएं और परिजन घबराकर चीखने लगे। मौके पर मौजूद स्टाफ ने बिना घबराए मरीजों को समझाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला।
दमकल ने बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
अधिकारियों ने दी जानकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है और जांच की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने भी पुष्टि की कि घटना में न तो कोई घायल हुआ और न ही बड़ा नुकसान। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी।
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य मयंक सिंह ने कहा कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।