जमशेदपुर, झारखंड – शहर की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा आधुनिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोलमुरी पुलिस लाइन में 19 करोड़ रुपये की लागत से एक हाईटेक छह-मंजिला ज्वाइंट पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
इस नए पुलिस स्टेशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), साइबर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना एक ही परिसर में संचालित होंगे। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर बिखरे इन विशेष थानों को एक ही भवन में लाने से अपराध नियंत्रण और समन्वय बेहतर होगा। इससे पीड़ितों को त्वरित न्याय और शिकायतों के शीघ्र निपटारे में सहूलियत मिलेगी।
भवन में आधुनिक सुविधाएं
प्रस्तावित इमारत छह मंजिला (जी प्लस 6) होगी और इसमें कुल 48 कमरे बनाए जाएंगे। इसमें पुलिसकर्मियों के लिए एकल कक्ष और हॉल आवास की सुविधा भी होगी, जिससे अधिकारियों और जवानों को आवासीय सुविधा के साथ कार्य संचालन में आसानी होगी। भवन में गार्ड रूम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डीप बोरिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जाएगा।
निर्माण और रखरखाव का प्रावधान
निर्माण कार्य को 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भवन निर्माण पर 10,90,21,762.92 रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा निर्माण के बाद संबंधित एजेंसी को 5 वर्षों तक भवन का रखरखाव करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना पीड़ितों के लिए वन-स्टॉप सेंटर की तरह काम करेगी, जहां किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आसानी से संपर्क किया जा सकेगा। समय पर इस परियोजना के पूरा होने से जिले की सुरक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की उम्मीद है।