मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना गावदेवी पुलिस स्टेशन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। साथ ही ATS (Anti-Terrorism Squad) को भी जांच में लगाया गया है।
गंभीरता से ले रही है पुलिस
मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंदिर आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है, और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
धार्मिक स्थल पर खतरे की आशंका
धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, लेकिन वर्तमान में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
मामले की जांच जारी
गावदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर साइबर क्राइम यूनिट की मदद से मेल की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों का पता लगा लिया जाएगा।