बिहार में डबल वोटर आईडी और वोटर लिस्ट में दो स्थानों पर नाम दर्ज होने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। अब इस विवाद में वैशाली लोकसभा सांसद वीणा देवी (LJP-RV) और बिहार विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह (JDU) का नाम भी सामने आया है। चुनाव आयोग ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा देवी और दिनेश सिंह का नाम साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव के वोटर लिस्ट में दर्ज है, जो उनका पैतृक निवास है। वहीं, मुजफ्फरपुर-94 विधानसभा क्षेत्र में स्थित उनके शहरी आवास के पते से भी दोनों के नाम वोटर लिस्ट में पाए गए हैं। आयोग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एनडीए नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने इस मुद्दे को बिहार में ‘डबल वोटर’ विवाद का ताज़ा उदाहरण बताया।
इस विवाद पर सफाई देते हुए वीणा देवी ने कहा कि बीएलओ की गलती से उनका नाम दो जगह दर्ज हो गया। शादी के बाद उनका नाम शहरी बूथ पर था, लेकिन जिला परिषद चुनाव लड़ते समय उन्होंने गांव में नाम दर्ज कराया। उन्होंने दावा किया कि शहरी क्षेत्र से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब वे दोबारा बीएलओ को बुलाकर एक जगह से नाम हटवाने की प्रक्रिया पूरी करेंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में ‘डबल वोटर’ का मुद्दा काफी चर्चा में है। सबसे पहले इसमें तेजस्वी यादव का नाम आया, उसके बाद बीजेपी के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू का मामला सामने आया था।