मुंबई। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपनी हालिया फिल्म सरदारजी 3 के बैन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सिस्टम और मीडिया दोनों पर निशाना साधा। दिलजीत का कहना है कि जब उनकी फिल्म पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण बैन हो सकती है, तो आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच क्यों हो रहे हैं।
सरदारजी 3 विवाद और बैन
कुछ महीने पहले रिलीज हुई दिलजीत की फिल्म सरदारजी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और नीरू बाजवा नजर आईं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लागू है। इसी वजह से फिल्म को देश में रिलीज की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और उन्हें “एंटी-नेशनल” तक कहा गया।
दिलजीत का पलटवार
एक वायरल क्लिप में दिलजीत इंडिया के तिरंगे को सैल्यूट करते हुए कहते हैं,
“वो मेरे देश का झंडा है, इसके लिए हमेशा दिल में रिस्पेक्ट है। मेरी फिल्म की शूटिंग फरवरी में, हमले से पहले हुई थी। मगर मैच हमले के बाद खेले जा रहे हैं। मेरे पास बहुत जवाब हैं, मगर मैं चुप रहता हूं। आतंकवादियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
दिलजीत ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नेशनल मीडिया ने उन्हें एंटी-नेशनल बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा, “सिख और पंजाबी कम्युनिटी कभी देश के खिलाफ नहीं रही और न ही रह सकती है।”
विदेशों में हुई रिलीज
बैन के चलते दिलजीत को सरदारजी 3 को विदेशों में ही रिलीज करना पड़ा। हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण भारत में रिलीज न होने से फैंस निराश हुए, जबकि फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया।