पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि अगर इस बार राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होंगे। ओवैसी के अनुसार, भाजपा का कोई नेता ही अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
आज तक को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा, “बिहार में अगर एनडीए की सरकार बनी तो इस बार नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भाजपा का सीएम होगा।” उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया कि वह मुस्लिम वोट काटकर भाजपा की मदद कर रहे हैं।
सीमांचल से चुनावी अभियान की शुरुआत
ओवैसी ने बुधवार को किशनगंज से अपनी तीन दिवसीय ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत की। रैली के दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी महागठबंधन पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी सीमांचल में जो भी दल होगा, उनकी पार्टी उसे कड़ी टक्कर देगी।
RJD और INDIA गठबंधन पर निशाना
ओवैसी ने खुलासा किया कि उनकी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को छह सीटों की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को छह सीटें मिलती हैं तो वे महागठबंधन में शामिल होने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कई पत्र लिखे हैं। हमने छह सीटों की मांग की है। अब फैसला INDIA गठबंधन के पाले में है। अगर उचित जवाब नहीं मिलता, तो यह साफ हो जाएगा कि असल में भाजपा की मदद कौन कर रहा है।”
2020 में चौंकाने वाला प्रदर्शन
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल की पांच सीटों पर जीत दर्ज कर राजनीतिक हलचल मचा दी थी। हालांकि, बाद में पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे। इस बार भी ओवैसी सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।