Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

राज्य

देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-बस टक्कर में 6 कांवड़ियों की मौत, 30 से अधिक घायल श्रावणी मेले से लौट रहे थे श्रद्धालु, कई की हालत गंभीर

Blog Image
903 0

देवघर, झारखंड | सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार का दिन काल बनकर आया। देवघर–हंसडीहा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। अब तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत और 30 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की पुष्टि हुई है।

हादसा सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच का है जब बिहार के अलग–अलग जिलों से आए कांवड़िए श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ को जल अर्पित कर बासुकीनाथ जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बस टकरा गई और बेकाबू होकर सड़क किनारे ईंटों के ढेर से जा भिड़ी।

मृतकों में महिलाएं और किशोर भी शामिल

हादसे में मारे गए 6 लोगों में पश्चिम चंपारण, बेतिया और गया से आई महिलाएं और एक किशोर शामिल हैं। मृतकों में बस चालक भी शामिल है, जिसकी पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर

घायलों को पहले देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद देवघर एम्स रेफर कर दिया गया है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद मचा कोहराम

टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग और पुलिस राहत-बचाव में जुट गए। सदर SDO रवि कुमार ने बताया, "हमें सुबह सूचना मिली कि एक 32 सीटर बस जो कांवड़ियों को बासुकीनाथ ले जा रही थी, एक ट्रक से टकरा गई और फिर ईंटों से जा भिड़ी। दुर्घटना काफी गंभीर थी।"

सांसद का दावा: 18 की मौत

वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि इस दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, हालांकि प्रशासनिक पुष्टि अब तक 6 की ही हुई है।

भारी भीड़ और सावन का दबाव

श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अधिकतर श्रद्धालु बाबा धाम के दर्शन के बाद बासुकीनाथ धाम भी जाते हैं, जिससे देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर हर साल सावन में अत्यधिक भीड़ रहती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post