इंदौर/दिल्ली – मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद और देह व्यापार जैसे संगीन आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लंबे समय से फरार चल रहे कादरी की तलाश में जुटी पुलिस ने अब उनकी बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, आयशा दिल्ली के शालीमार बाग में रह रही थी और अपने फरार पिता के संपर्क में थी। इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि अनवर और आयशा दोनों दिल्ली में मौजूद हैं। सोमवार को पुलिस टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन अनवर मौके से फरार हो गया, जबकि आयशा को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है।
लव जिहाद और देह व्यापार में संलिप्तता का आरोप
अनवर कादरी पर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण और देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का केस भी दर्ज किया है। आरोप है कि अनवर ने साहिल शेख और अल्ताफ शाह नामक दो युवकों को तीन लाख रुपये देकर युवतियों को फंसाने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया।
जून में हुई पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर यह कबूल किया कि उन्हें यह रकम अनवर कादरी द्वारा दी गई थी, जिसे उन्होंने युवतियों पर खर्च किया।
फरार पार्षद पर बढ़ा इनाम
पुलिस ने अब अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर घोषित इनाम की राशि ₹10,000 से बढ़ाकर ₹20,000 कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं होती, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। माना जा रहा है कि अनवर कादरी की गिरफ्तारी के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।